बागेश्वर: सुदूर इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा, परेशानी में लोग

✍️ बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, 02 मकान क्षतिग्रस्त, दो बकरियां मरी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन…

सुदूर इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा, परेशानी में लोग



✍️ बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, 02 मकान क्षतिग्रस्त, दो बकरियां मरी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बागेश्वर के सुदूर इलाकों से जिला मुख्यालय का सम्पर्क टूट गया है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद मुख्यालय को जोड़ने के लिए 12 मोटर मार्ग बन्द हो गए है, जबकि 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जनपद में लगातार बारिश होने से 12 मोटर मार्ग बंद हुए है। जिनमे से 4 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। शेष सड़को को खोलने के लिये कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि बिलौना-पगना-सक्तेश्वर, बागेश्वर-कपकोट-पिंडारी मोटर मार्ग, कपकोट-कर्मी, बैजनाथ-कौसानी, बागेश्वर-ताकुला, बागेश्वर-दफौट, कफलीकमेडा, नामतीचेता बगड़, आदि मोटर मार्ग बाधित हुए। जिनमे बागेश्वर ताकुला, कौसानी बैजनाथ मोटर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है।

कपकोट: तहसील कपकोट निवासी चम्पा देवी के लिए एसडीआरएफ की टीम देवदास बनकर आयी। उन्होंने कपकोट कर्मी मोटर मार्ग में लगातार आ हो रहे भूस्खलन से ग्रामीणों का पैदल चलना दूभर हो गया है। जानकारी के मुताबिक तहसील कपकोट के तोली निवासी, चम्पा देवी पत्नी कंचन सिंह पेट दर्द, चक्कर, सांस चढ़ने व उल्टी की समस्या से परेशान थी। जिसे लेकर ग्रामीण आधे रास्ते तक उन्हें ले आये परन्तु मार्ग में लगातार भूस्खलन से उन्हें हॉस्पिटल पहुँचने में दिक्कत हो रही थी जिसकी सूचना कपकोट स्थित एसडीआरएफ टीम को मिली उन्होंने बिना देरी किये मार्ग में पहुँच कर मरीज को सकुशल स्लाडिंग जोन से पार कराकर अस्पताल पहुँचाया।
कई मकानों को क्षति, दो बकरियों की मौत

तहसील कपकोट में अतिवृष्टि के कारण बलवन्त राम पुत्र गौरी प्रसाद निवासी ग्राम-कपकोट, तोक मल्लाफेर के आवासीय मकान का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि तहसील काण्डा में अतिवृष्टि से गोकुल राम पुत्र तुला राम निवासी ग्राम-बनैगाॅव का आवासीय मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया। तहसील बागेश्वर अंतर्गत अतिवृष्टि के कारण महेष्वर सिंह पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम काण्डे की बज्रपात के कारण 02 बकरियों की मौत हो गई, जबकि पार्वती देवी पत्नी नरेन्द्र राम निवासी ग्राम ग्राम मण्डलसेरा का गौशाला क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा अतिवृष्टि के कारण जगत राम पुत्र दुलराम निवासी ग्राम बिन्तोली के आवासीय मकान का आंगन तथा हरीश राम पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम जल्थी क्षेत्र अमसरकोट का आवासीय मकान का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *