सावधान : अल्मोड़ा बाजार में ठग गिरोह सक्रिय, इकोस्पोर्ट में घूम रहे जालसाज

👉 कॉस्मेटिक का सामान बेचने के नाम महिला व्यापारियों को लगाया चूना अल्मोड़ा। यहां नगर क्षेत्र में व्यापारियों के साथ कॉस्मेटिक का सामान (Cosmetic Products)…

उत्तराखंड : जमीन की धोखाधड़ी में सचिवालय आवासीय समिति के अध्यक्ष समेत दो पर मुकदमा दर्ज

👉 कॉस्मेटिक का सामान बेचने के नाम महिला व्यापारियों को लगाया चूना

अल्मोड़ा। यहां नगर क्षेत्र में व्यापारियों के साथ कॉस्मेटिक का सामान (Cosmetic Products) बेचने के नाम पर ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अंजान जालसाज इकोस्पोर्ट कार में आकर सस्ते दामों पर कॉस्मेटिक का सामान बेच रहा है। जिसके द्वारा कई महिला व्यापारियों के साथ ठगी कर दी गई है। मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों एक बाजार में ठगी करने वाले एक गिरोह की सक्रियता देखी गई है। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि ऐसा गिरोह बाजार में घूम रहा है, जो माल बेचने के बहाने व्यापारियों को ठगी का शिकार बना रहा है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में बीते 20 दिन में इनके द्वारा 03 महिला व्यापारियों को कॉस्मेटिक का सामान बेचने के बहाने ठगा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यापारी के पास ऐसा बाहरी व्यक्ति आता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल को दें।

इस तरह से की जा रही ठगी

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति इकोस्पोर्ट कार में घूम रहा है। उसके द्वारा कॉस्मेटिक का सामान महिला दुकानदारों को दिखाया जा रहा है। कम रेट पर सामान दिये जाने के आश्वासन पर जब कोई उससे खरीददारी करता है तो वह सामान के पैकेट उन्हें सौंप देता है। जब इन पैकेटों को खोला गया तो उसमें से सामान कम निकला। एक व्यापारी से उसने 25 हजार की वसूली की तो पैकेटों में सिर्फ 08 हजार मूल्य का सामान ही पाया गया।

ठगी का अहसास होने पर पुलिस से की शिकायत

व्यापार मंडल से मिली जानकारी के अनुसार बेस इलाके के व्यापारी गिरीश आर्या की बेटी और बाजार में एक महिला व्यापारी को इनके द्वारा ठगा गया है। इस मामले में गिरीश चंद्र आर्या ने कोतवाली में तहरीर दी है। इधर व्यापार मंउल ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह सावधान रहें। किसी भी बाहरी या अंजान व्यक्ति से कोई भी सामना की खरीद नहीं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *