अल्मोड़ा : जीएसटी पंजीकरण के दायरे में ना आने वाले व्यापारियों को भी दिलायें बीमा व पेंशन योजना का लाभ, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने उठाया मुद्दा, सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने शासन से जीएसटी पंजीकरण की श्रेणी से बाहर रहने वाले व्यापारियों को भी बीमा एवं पेंशन योजना का…

अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने शासन से जीएसटी पंजीकरण की श्रेणी से बाहर रहने वाले व्यापारियों को भी बीमा एवं पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की है।
पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा व्यापारी बीमा योजना में जीएसटी रजिस्ट्रेशन की बाध्यता होने के कारण व्यापारी बीमा योजना का लाभ आम व्यापारी को नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक पर्वतीय राज्य है तथा इस राज्य के 10 जिले पर्वतीय होने के कारण यहां से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसरों की तलाश में पलायन बढ़ा है, जिसका सीधा असर व्यापारी भी पड़ा है। यही कारण है कि यहां के आम दुकानदार का सकल सालाना व्यापार 20 लाख से कम है। जिस कारण वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन श्रेणी से बाहर हैं। पंजीकरण नही होने के कारण लगभग 80 प्रतिशत व्यापारियों को उक्त बीमा योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करी कि उक्त पेंशन व व्यापारी बीमा योजना में जीएसटी रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर केवल पंजीकृत व्यापार संघ में सदस्यता ग्रहण कर चुके व्यापारियों को उक्त योजना का लाभ दिया जाये। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, जिला महामंत्री यु​सुफ तिवारी, नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी के अलावा आशुतोष पांडे, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुधीर गुप्ता,​ किरन पंत, मो. फहीम, निशाद, गणेश चंद्र जोशी, जगत तिवारी, दिनेश जोशी, कौशिक पांडे, गिरीश गोस्वामी, हरीश जोशी, शहनवाज आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *