HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : चारधाम कपाटोद्घाटन से पहले सरकार के सामने डटे हकहकूकधारी,...

ब्रेकिंग न्यूज : चारधाम कपाटोद्घाटन से पहले सरकार के सामने डटे हकहकूकधारी, बदल दी कल घोषित तिथी, अब ये तिथियां घोषित कीं

जोशीमठ। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को लेकर हक हकूधारियों और प्रशासन के बीच टकराव की संभावना उठ खड़ी हुई है। मंगलवार सुबह हक हकूकधारियों और बदरी केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों की पंचगद्दी स्‍थल ओमकारेश्‍वर मंदिर में हुई बैठक में धाम के कपाट तय तिथि पर ही खोलने की घोषणा की गई। उनका कहना है कि तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। बता दें कि कपाट खोलने का मुहूर्त 29 अप्रैल का निकला हुआ है। इधर, जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के चलते उपजे हालात को देखते हुए कपाट खोलने की तारीख आगे खिसकाने पर जोर दे रहा है। भगवान बदरी विशाल के कपाट खोलने की तिथि सोमवार को बदली जा चुकी है। अब बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले जाने हैं, पहले इसके लिए 30 अप्रैल की तारीख नियत हुई थी।
चारों धाम में कपाट खोलने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पैदल रास्तों को दुरुस्त करने के साथ ही मंदिर परिसरों से भी बर्फ हटा ली गई है। इस कड़ी में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग नांदेड़ (महाराष्ट्र) से अपने तीन सेवाकारों के साथ रविवार को पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए।
विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट अपने तय शुभमुहूर्त पर अक्षय तृतीया को पौराणिक परंपरा अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 26 अप्रैल को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:41 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे । इसी दिन सुबह 8:05 मिनट पर शनिदेव की डोली की अगुवाई में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां यमुना की डोली खुशीमठ से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी। जो 11 बजे तक यमुनोत्री धाम पहुंचेगी। जहां दोपहर 12:41 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के बाद दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलने में अब महज पांच दिन शेष रह गए हैं। कपाट खुलने से पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से मां गंगा की डोली 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 पर गंगोत्री धाम को रवाना होगी। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।आगामी 26 अप्रैल को देश-विदेश के श्रद्धालुओं की गैर मौजूदगी में इस बार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों की सीमित उपस्थिति में ही गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : पूर्व निर्धारित तिथि 29 अप्रैल को ही खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments