AlmoraUttarakhand
University News: दो कालेजों में बीएड सीटें आवंटित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने मां पूर्णागिरि कालेज आफ एजूकेशन, चंपावत तथा देवभूमि कालेज आफ एजूकेशन बनवसा के लिए बीएड की सीटों का आवंटन कर दिया गया है। इसकी सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट में देखी जा सकती है।
उक्त जानकारी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने दी है। इसके अलावा यह जानकारी भी दी है कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध वार्षिक पद्धति वाले महाविद्यालयों व संस्थानों के बीएससी प्रथम वर्ष बायो एवं गणित के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन संस्थानों के शेष परिणाम भी शीघ्र घोषित कर वेबसाइट में अपलोड कर दिए जाएंगे।