Bageshwar Breaking: पशुओं का चारा लेने गई महिला पर भालू का हमला

—बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने भालू के चंगुल से बचाया—गंभीर घायल एवं लहूलुहान महिला अस्पताल में भर्तीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरतहसील कपकोट के अंतर्गत भालू के हमले…

Chamoli News : लकड़ी लेने जंगल गए व्यक्ति को भालू ने किया लहूलुहान

—बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने भालू के चंगुल से बचाया
—गंभीर घायल एवं लहूलुहान महिला अस्पताल में भर्ती
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील कपकोट के अंतर्गत भालू के हमले से एक महिला गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला का जिला चिकित्सालय बागेश्वर में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक तहसील कपकोट क़े ग्राम किमु निवासी धनुली देवी (42) वर्ष पत्नी स्व. पान सिंह मवेशियों के लिए चारा लेने घर के पास ही जंगल में गयी थी। चारा लेकर लौटते समय भालू ने धनुली देवी पर अचानक हमला कर दिया। भालू द्वारा हमला करते देख गांव के लोगो ने बड़ी मशक्कत के बाद महिला को भालू के चंगुल से बचाया। घायल महिला को देर रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जहाँ महिला का इलाज किया जा रहा है। महिला का इलाज कर रहे चिकित्सको ने बताया कि महिला को भालू द्वारा बुरी तरह काटा गया है। जिसमे 2 दर्जन से अधिक टाके लगाए गए है। फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *