गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी शताब्दी कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ आवास में कार्यक्रम
CNE DESK/सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी शताब्दी का विशेष कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ ताकतें देश की डेमोग्राफी बदलने में लगी हैं। हिंदू—सिखों का धर्मान्तरण कराने के लिए बकायदा रेट तय किये जा रहे हैं। यह सब एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। अतएव सभी को सावधान रहना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुए कार्यक्रम में धर्मांतरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पिछली बार भी एक कार्यक्रम में इस बात का उल्लेख किया था कि पीलीभीत और अन्य स्थान पर धर्मांतरण की बातें सामने आई हैं। इस मामले में सरकार के स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जनता को भी सजग रहना होगा।
बड़ी कार्रवाई में खुला यह राज
सीएम ने बताया कि घर वापसी का एक बड़ा कार्यक्रम संचालित करने वाली टीम ने इस साजिश को बेनकाब किया है। हाल में बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। संबंधित ने धर्मांन्तरण के रेट तय किए थे। यानी कि कैसे धर्मांतरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है, हिंदू, ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिखों, अन्य ओबीसी जातियों, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को किस प्रकार से कन्वर्ट करना है सबके रेट उसने तय थे। विदेश से उसमें धनराशि आ रही थी। 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन उसके 40 खातों में थे। वह लगातार इस अभियान को आगे बढ़ने का कार्यक्रम चला रहा था।

सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोग देश का स्वरूप बदलने का काम कर रहे हैं। हालांकि वर्तमान में परिस्थितियों बदल गई हैं तो इनके काम करने का तरीका भी बदल गया है। इसके बावजूद इनका उद्देश्य वही है जो पहले था। सीएम ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस सभी को यह प्रेरणा देता है कि जिस देश से सिख गुरुओं ने अपना त्याग और बलिदान दिया था उसी तरह हमें भी करना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू तेग बहादुर संदेश यात्रा का सरकारी आवास पर स्वागत भी किया। इस दौरान सीएम ने संदेश यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया। यहीं से संदेश यात्रा का शुभांरभ हुआ। संदेश यात्रा लखनऊ से चलकर कानपुर, इटावा, आगरा होकर दिल्ली के चांदनी चौक और शीशगंज गुरुद्वारा तक जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हिंदू और सिखों के बीच फूट डालने के प्रयास
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिख गुरुओं ने जिस बलिदान और त्याग की परंपरा की नींव रखी थी, उसे हमें आज भी जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता है। हिंदू और सिखों के बीच फूट डालने के प्रयास कभी भी होते रहेंगे, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा और इन साजिशों को नाकाम करना होगा।
उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस कार्यक्रम हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सिख गुरुओं के बलिदान और शहादत की परंपरा को बनाए रखें और इसे वर्तमान समय के अनुसार अपनी रणनीतियों में ढालें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि समाज में कोई भी जाति, धर्म, वर्ग अपनी संस्कृति और धर्म को छोड़ने के लिए दबाव में न आएं। सीएम ने 550 वें प्रकाश पर्व और बाल दिवस के अवसर पर होने वाले आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब ये कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के निर्णय का स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधान परिषद सदस्य सरदार हरि सिंह ढिल्लो, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार परविंदर सिंह, महासचिव दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी सरदार जगदीप सिंह कहलो, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे।

