पढ़िए मौसम विभाग की लेटस्ट रिपोर्ट
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। यदि जरूरी न हो तो अगले दो—तीन दिन बेवजह घर से इधर—उधर लंबी दूरी की यात्रा पर न निकलें। खास तौर पर पहाड़ों तथा नदी—नाले वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें। मौसम विभाग ने अगले पांच रोज का भारी का अलर्ट जारी किया है। आज सोमवार के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए आम जनता से सतर्क रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अगले कुछ घंटों में यानी रात 9 बजे तक जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौडी, रूद्र प्रयाग, टेहरी, उत्तर काशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में पृथक स्थान यथापुरोला, जानकी चाटी, बड़कोट, देवप्रयाग, लक्सर, रायवाला, लेंसडौन, बाजपुर, चौखुटिया, रानीखेत में तथा इनके आस—पास के क्षेत्रों में तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी एवं दिहरी जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की प्रबल आशंका है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राज्य के अन्य जनपदों के लिए भी सोमवार देर रात का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा 01 से 04 जुलाई तक भी राज्य के विभिन्न जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 1 व 2 जुलाई का रेड अलर्ट है, जबकि 3 के बाद येलो अलर्ट जारी किया गया है। जारी चेतावनी में आम जनता से अपील की गई है कि पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने आदि की आशंका के चलते जानें से बचें। साथ ही बरसाती नदी व नालों से पर्याप्त दूरी बनाये रखें। बेवजह घर से खतरे वाले स्थानों की ओर न निकलें।
भारी बारिश : प्रदेश के सभी स्कूल आज छुट्टी का ऐलान
खराब मौसम को देखते हुए जा प्रदेशभर में सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आज मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान सभी शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे।
रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक
उत्तरकाशी। मॉनसून सीजन में लैंडस्लाइड और पहाड़ों से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज ने उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जिले के सभी पुलिस बैरियरों पर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस दौरान मात्र एंबुलेंस, आपाताकालीन वाहन, सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों के वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। उत्तरकाशी समेत प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इससे गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया है। वहीं रात को पहाड़ी से बोल्डर गिरने का भय ज्यादा रहता है. जिसको देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि रात्री में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।