जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 का कार्यक्रम घोषित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि पंचायतीराज उत्तराखंड शासन, देहरादून तथा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड की अधिसूचना 28 जून, 2025 के क्रम में जनपद अल्मोड़ा के समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है।

पंचायत चुनाव, पढ़िए संपूर्ण कार्यक्रम —
दो चरणों में निर्वाचन :
प्रथम चरण में विकासखंड ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा तथा चौखुटिया में चुनाव संपन्न होंगे।
- इस चरण में नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक प्रायः 8 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
- नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक प्रायः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।
- नाम वापसी 10 जुलाई से 11 जुलाई 2025 प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की जा सकेगी।
- निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य 14 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा।
- इस चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
द्वितीय चरण में विकासखंड सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग तथा द्वाराहाट में चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
- इस चरण में नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
- नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।
- नाम वापसी 10 जुलाई से 11 जुलाई 2025 प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की जा सकेगी।
- निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 18 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा।
- इस चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न किया जाएगा।
दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना 31 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।
उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विकासखंड की ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों तथा जिला पंचायत के सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का विवरण विकासखंड में नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे।
- उन्होंने संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इस सूचना के अधीन संबंधित ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों तथा जिला पंचायत के सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से सूचना, नामांकन के प्रथम दिनांक से पूर्व निर्गत करेंगे और उसकी प्रति जिलाधिकारी कार्यालय को भी प्रेषित करेंगे।
- उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर तथा सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिनांक 30 जून 2025 से दिनांक 4 जुलाई 2025 तक कार्यालय समय में तथा दिनांक 5 जुलाई 2025 को अपराह्न 3:00 बजे तक की जाएगी।
- बताया कि इन निर्वाचनों में निर्वाचन की वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना विकासखंडों के मुख्यालयों तथा विकासखंडों द्वारा चयनित स्थलों पर की जाएगी तथा परिणाम भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर ही घोषित की जाएंगे।
- सदस्य जिला पंचायत के सदस्यों हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्यालय जिला मुख्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय जनपद अल्मोड़ा में किया जाएगा किंतु मतों की गणना संबंधित क्षेत्र पंचायत के विकास करो द्वारा चयनित स्थलों पर की जाएगी और निर्वाचन परिणाम जिला पंचायत मुख्यालय पर घोषित किए जाएंगे।