Bageshwar News: बीडीओ पौढ़ी स्थानांतरित, भावभीनी विदाई दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर के खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी के जनपद पौड़ी स्थानांतरण होने पर विकास खण्ड कर्मचारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं साल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर जिले के नए परियोजना निदेशक संजय सिंह व जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य पुष्पगुच्छ देकर का स्वागत किया।
खण्ड विकास अधिकारी सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे नवागंतुक परियोजना निदेशक संजय सिंह ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों का सामंजस्य बेहतर हो, इसके लिए मिलकर कार्य करना होगा। जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या ने कहा कि सरकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रो में पहुचाने के लिए ग्राम विकास की अहम भूमिका है, क्योंकि ग्राम विकास अधिकारी का जुड़ाव सीधे गांव से रहता है। निवर्तमान खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी कर्मचारियों अधिकारियों का आभार जताते हुए सभी कर्मचारियों से जन आकशाओ के अनुरूप कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पुष्पा आर्य व संचालन सहायक खण्ड विकास अधिकारी केडी जोशी ने किया। इस अवसर पर बीबी जोशी, नंदन गोस्वामी, दिनेश जोशी, बीबी भट्ट, नेहा खेतवाल, इन्दिरा गड़िया, भगवती कपकोटी, दीपक मनकोटी, हरीश दानू, भगवत रावत, प्रकाश आर्य, हिमांशु नेगी, संतोष गोस्वामी आदि मौजूद थे।