नैनीताल। बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय में मरम्मत कार्यों,पहुच मार्ग, इन्टरलाॅकिग, टाइल्स लगाने तथा रैम्प बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जिला योजना से विगत वित्तीय वर्ष में 17.23 लाख की धनराशि आवंटित की गई थी।
धनराशि आवंटित होने के बावजूद भी लोनिवि द्वारा कार्य प्रारम्भ ना करने को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है। जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में उपजिलाधिकारी विनोद कुमार द्वारा लोनिवि के अधिकारियों के साथ बीडी पाण्डे चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दीपक गुप्ता को निर्देश दिये कि वह आवंटित धनराशि से कार्यों को प्राथमिकता से कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन से पहले निर्माण कार्य पूरे हो जाएं ताकि आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि बीडी पाण्डे चिकित्सालय को जाने वाले नाले की दीवार को मजबूत करने का कार्य हरहाल में बरसात से पहले पूरा हो जाना चाहिए।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी द्वारा बीडी पाण्डे चिकित्सालय में लघु निर्माण व अन्य मरम्मत कार्यों के 11.28 लाख, बीडी पाण्डे चिकित्सालय में पहुंच मार्ग में रैम्प निर्माण तथा परिसर में इंटर लाॅकिंग टाइल्स एवं रैलिंग निर्माण के लिए 3 लाख तथा चिकित्सालय को जाने वाले पहुच मार्ग की मरम्मत के लिए 2.95 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दीपक गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. केएस धामी भी मौजूद थे।