नालागढ़। कोविड-19 के चलते वर्ष 2020 मार्च में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था और तब से ही हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद पड़े थे और ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही थी करीब 1 साल बंद रहने के बाद अब सरकारी आदेशों के बाद एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी स्कूल खोले गए हैं और अब स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने के बाद बच्चों की क्लासें लगाई जा रही है। स्कूलों में बच्चों को मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और बच्चों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें स्कूलों में दाखिल किया जा रहा है आपको बता दें कि आठवीं से लेकर प्लस 2 तक के बच्चों को सुबह 9 बजे से लेकर अलग-अलग समय सारणी के तहत स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नालागढ़ के प्रिंसिपल रमेश शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बाद बच्चों को क्लास में बैठाया जा रहा है।