हरिद्वार समाचार | नशे के खिलाफ हरिद्वार की थाना श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी i20 कार से तीन नवयुवकों अर्जुन, तरुण बिष्ट और अक्षत रावत को 1 किलो चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। यह नशे की खेप हल्द्वानी से देहरादून पहुंचनी थी इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
पकड़े गए अभियुक्तों में अर्जुन मनारिया मर्चेंट नेवी में अगले ही माह ट्रेनिंग पर जाने वाला था जिसमें एडवांस कोर्सों का पेमेंट भी किया जा चुका था, वहीं तरुण बिष्ट और अक्षत रावत देहरादून के नामी कॉलेज ग्राफिक एरा से BBA और BCA के सेकंड ईयर के छात्र हैं।
पूछताछ में बताया कि देहरादून के कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ही हम ये नशे का सामान लेकर जा रहे थे और भविष्य में भी यही काम करने का इरादा था। तीनों ही एप्पल कंपनी के महंगे फोन इस्तेमाल करते थे और गाड़ी भी बिना नंबर प्लेट की इस्तेमाल करते थे।
पकड़े गए अभियुक्त
1- अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी H.N. 02 छोटा भारूवाला देहरादून।
2- तरूण बिष्ट S/O मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर।
3- अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून।