बरेली : रेलवे पेंशनर्स की बैठक में उठा पेंशन, पास, चिकित्सा से संबंधित समस्या का मुद्दा

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रेलवे पेंशनर्स की एक बैठक पूर्व मंडल परिचालन प्रबंधक एस.एस. द्विवेदी की अध्यक्षता में इज्जतनगर में सम्पन्न…

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रेलवे पेंशनर्स की एक बैठक पूर्व मंडल परिचालन प्रबंधक एस.एस. द्विवेदी की अध्यक्षता में इज्जतनगर में सम्पन्न हुई।

गोरखपुर से आए पूर्व उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने पेंशनरों के पेंशन, पास, चिकित्सा से संबंधित तमाम समस्याओं को उठाया तथा सरकार की रेलवे पेंशनर्स के प्रति उपेक्षा नीति की आलोचना की।

उन्होंने बताया 30 जून या 31 दिसम्बर को रिटायर होने वालो को सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार एक नोशनल इन्क्रीमेन्ट मिलना चाहिए परंतु पेंशन मंत्रालय सबको कोर्ट जाने हेतु मजबूर कर रहा है। उन्होंने 80 वर्ष की आयु पार होने वाले वृद्धि को 70 वर्ष से ही शुरू करने तथा कम्युटेशन रेस्टोरेशन 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष पर करने, रनिंग स्टाफ का हर वेतन आयोग के स्टेज पर 55 प्रतिशत जोड़ कर सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन निर्धारण की मांग की तथा इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया।

बैठक का संचालन पूर्व वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा सुशील कुमार सक्सेना, राम खेलावन, नरेंद्र कुमार सिन्हा, देवाशीष चक्रवर्ती आदि ने संबोधित किया। उपस्थित लोगों में चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार तिवारी, सुभाष चंद्र सक्सेना, सतीश कुमार, अनिल कुमार सक्सेना, लालजी गुप्ता, राकेश्वर दयाल, हरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, बच्चू लाल, मुर्तजा हुसैन, जयराम सिंह, ए.के. सिन्हा, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित थे। ब्रह्मानंद सिंह, ए.के. कोहली, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, दिनेश सरन आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *