ब्रेकिंग न्यूज : न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पंतनगर के रास्ते में आया बरैहनी का पेंच, पर्यटन महानिदेशक ने लिखी मुख्य सचिव को चिट्ठी
हल्द्वानी। पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रास्ते पर बरैहनी का पेंच आ फंसा है। आज ही केंद्रीय पर्यटन महानिदेश मीनाक्षी शर्मा ने पत्र लिख कर उत्तरराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार को निर्देश दिए हैं कि वे पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में पंतनगर में चल रही कार्यवाही के बीच बरैहनी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं पर भी विचार करें।
सुश्री शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें विभिन्न एसोसिएशन, निकायों, क्लबों व उद्योगपतियों ने आग्रह करके ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बरैहनी में बनाने की आग्रह किया है। उन्होंने कह है कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें पंतनगर में नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव मिला है लेकिन इसके साथ ही उन्हें बताया गया है कि पंतनगर की अपेक्षा बरैहनी रेंज इस एयरपोर्ट के लिए कहीं ज्यादा उपयुक्त है। इससे पर्यटक स्थल जिम कार्बेट पार्क व नैनीताल तो नजदीक हैं ही काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी मेट्रो सिटीज भी नजदीक हैं।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार इस प्रस्ताव पर भी विचार करके एयरपोर्ट अथारिटी को अपना प्रस्ताव भेज सकती है।
सीएनई मीडिया हाउस की घर बैठे जीतो प्रतियोगिता के चौथे सवाल को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें