HomeBreaking Newsकालाढूंगी ब्रेकिंग: बैलपड़ाव पुलिस ने जंगल तोड़ी शराब की अवैध भट्टी

कालाढूंगी ब्रेकिंग: बैलपड़ाव पुलिस ने जंगल तोड़ी शराब की अवैध भट्टी

कालाढूंगी। शुक्रवार को बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची शराब बनने की सूचना पर बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज भूपाल राम पौरी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चौकी बेलपडाव, बन्ना खेड़ा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर पर कांबिंग की गई। इस दौरान जंगल में झाड़ियों के बीच अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करते हुए लगभग 5000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

इसके अतिरिक्त मौके से 105 पाउच अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये। चूँकि अभियुक्तों को पुलिस के आने की सूचना मिलने पर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई भूपाल राम पौरी, आरक्षी लेखराज सिंह, जसवीर सिंह, अशोक कंबोज, रविंद्र चीमा व सुदर्शन नयाल आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments