HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: धोखाधड़ी व गबन मामले के एक आरोपी की जमानत अर्जी...

Almora Breaking: धोखाधड़ी व गबन मामले के एक आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
धोखाधड़ी व गबन के एक मामले में फंसे आरोपी जयपाल सिंह पालनी पुत्र आनंद सिंह पालनी की जमानत अर्जी सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने खारिज कर दी। ग्राम गागिल, थाना सोमेश्वर (अल्मोड़ा) निवासी इस आरोपी के खिलाफ धारा 420, 409 व 406 ता.हि के तहत मामला चल रहा है।

यह मामला बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के घोटाले से जुड़ा है। इस घोटाले में धोखाधड़ी व बेईमानी से अमानत में खयानत करके क्षेत्र के लगभग 118 निवेशकों का पछपन लाख छियासठ हजार आठ सौ चौबीस रुपये का गबन किया गया है। इसी में एक आरेापी जयपाल भी है। जयपाल ने आज अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए प्रार्थना पत्र अदालत मेंं प्रस्तुत किया। इस पर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदरी पूरन सिंह कैड़ा ने आरोपी की जमानत का घोर विरोध किया और न्यायालय के समक्ष पूरा मामला प्रस्तुत किया।

CNE Special : यशपाल आए, कांग्रेस को मिली मजबूती, उत्तराखंड में दलित राजनीति का हैं बड़ा चेहरा

मामले में अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पूरन सिंह कैड़ा एवं विशेष लोक अभियोजक भूपेन्द्र कुमार जोशी ने सबल पैरवी की। जिस पर न्यायालय ने पत्रावली का परीशिलन कर अभियुक्त की जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की और उसे खारिज कर दिया।

बड़ी ख़बर : यशपाल आर्य के पुत्र संग घर वापसी पर बोले धामी, जाने वाले को कौन रोक सका….

Big Breaking : भाजपा को लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे संग कांग्रेस में शामिल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments