बागपाली के सागर, प्रवीन और सौरभ का राज्य स्तरीय खो-खो में चयन

✒️ दो बच्चों को मिल रही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के तीन छात्रों सागर कुमार, प्रवीन…

राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली

✒️ दो बच्चों को मिल रही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के तीन छात्रों सागर कुमार, प्रवीन कुमार और सौरभ कुमार का राज्य स्तरीय खो-खो में चयन हुआ है। यही नहीं, कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना में भी इस विद्यालय से दो बच्चों निखिलेश कुमार और राहुल कुमार का चयन हो चुका है।

विद्यालय के होनहार खिलाडियों का राज्य स्तरीय खो-खो में चयन होने पर शिक्षकों, अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। उल्लेखनीय है कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में वर्तमान में 38 बच्चे अध्ययनरत हैं। वर्तमान में बेसिक शिक्षा की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं चल रही हैं।

हाल ही में जिला स्तर पर संपन्न खो-खो प्रतियोगिता में इस विद्यालय के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिस कारण इस ब्लॉक के एक मात्र विद्यालय से तीन छात्र सागर कुमार, प्रवीन कुमार व सौरभ कुमार बग्वाल का खो-खो में राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

इससे पहले भी कई बार इस विद्यालय से बच्चे राज्य स्तर तक पहुंच चुके हैं। यही नहीं कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना में भी इस विद्यालय से दो बच्चों निखिलेश और राहुल कुमार का चयन हो चुका है। अभी उन्हें प्रति माह पंद्रह सौ रुपये की छात्रवृत्ति मिल रही है।

इधर ग्राम प्रधान गीता देवी, समाज सेवी गोविन्द गोपाल, एसएमसी अध्यक्ष महेश राम ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सभी ने इसके लिए विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र रावत के प्रयासों की भी भरपूर सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *