Bageshwar News: पहाड़ से जिला विकास प्राधिकरण हटाकर ही दम लेंगे—जोशी, अल्मोड़ा पालिकाध्यक्ष एवं समिति अध्यक्ष पहुंचे बागनाथ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरअल्मोड़ा के नगर पालिका अध्यक्ष और प्राधिकरण हटाओ सर्वदलीय संघर्ष सीमित अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश जोशी आज बागेश्वर पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अल्मोड़ा के नगर पालिका अध्यक्ष और प्राधिकरण हटाओ सर्वदलीय संघर्ष सीमित अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश जोशी आज बागेश्वर पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि समिति पहाड़ से प्राधिकरण को हटाकर दम लेंगे। उनका आरोप है कि सरकार ने पालिका का हक छीनकर प्राधिकरण थोपा है। नक्शे पास करना आदि पालिका के पास थे, जिससे पालिका की आय होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।

स्थानीय टीआरसी परिसर पर पत्रकारवार्ता में जोशी ने कहा कि कानून धरातलीय स्थिति और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर बनना चाहिए। प्राधिकरण लागू करते समय पहाड़ की भौगोलिक स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होने कहा कि प्राधिकरण स्थगित होने से यह अवैध वसूली का जरिया बना हुआ है। सरकार ने विनियमित क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों से प्राधिकरण स्थगित करने की बात की थी। उसके बाद अवैध निर्माण बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि 72वां संविधान संशोधन ग्राम पंचायतों के उन्नयन और 74 वां संशोधन नगर पालिकाओं की मजबूती के लिए बना था। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान विरोधी काम कर रही है। जिससे नगर पंचायत और नगर पालिकाएं कमजोर हो गई हैं। प्राधिकरण हटाओ मोर्चा बागेश्वर के पंकज पांडे ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक ने गत दिनों इंटरनेट मीडिया के एक चैनल पर बयान दिया है। वह शर्मशार करने वाला है।

श्री जोशी ने कहा कि विधायक को यह मालूम नहीं है कि बागेश्वर महायोजना कब लागू हुई। प्राधिकरण के कारण नगर में दो लोगों की मौत हुई। लेकिन वह इसे मानने से भी इंकार कर रहे हैं। मोर्चा के रमेश कृषक पांडे ने कहा कि विधायक ने अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर पंकज पांडेय, भुवन चौबे, रमेश कृषक, प्रमोद मेहता, प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *