रेलवे अपडेट – आज और कल काठगोदाम-हल्द्वानी से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द

हल्द्वानी अपडेट। अग्निपथ योजना का विरोध देशभर में हो रहा है, इसका खासा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। इसी विरोध के बीच शुक्रवार को बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन पर आठ घंटा देरी से पहुंची। वहीं रेलवे की ओर से शनिवार के बाद आज रविवार और सोमवार को भी बाघ एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।
Today Bagh express cancelled
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यूपी के कई शहरों में हो रहे अग्निपथ के विरोध के कारण शुक्रवार को ट्रेन आठ घंटे देरी से पहुंची। ट्रेन शाम 5:38 बजे काठगोदाम पहुंची। रेलवे स्टेशन प्रबंधक चयन राय के मुताबिक अपरिहार्य कारणों के चलते रविवार और सोमवार को बाघ एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा। उन्होंने बताया शुक्रवार को ट्रेन में देरी के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
आपको बता दें कि, काठगोदाम-हावड़ा के बीच बाघ एक्सप्रेस 13019 ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चलती है। हावड़ा से रात 9:45 बजे रवाना होकर ट्रेन सुबह 9:25 बजे काठगोदाम स्टेशन पर पहुंचती है। 35 घंटे 40 मिनट में सफर के दौरान यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है।
अग्निपथ योजना का विरोध
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में बीते चार दिनों से जारी अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के चलते रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। पूर्व मध्य रेलवे ने रविवार को भी सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है। इस वजह से बिहार के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
बता दें कि पूरे बिहार में सेना भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है। बीते तीन दिनों के भीतर प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी, स्टेशन पर तोड़फोड़ की। साथ ही रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।