✍️ पीएचसी कंधार व घेटी भी बेस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सूची में शामिल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन हुआ है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प कार्यक्रम हुआ है। अस्पतालों को एक निश्चित धनराशि भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई है। जिससे अस्पताल परिवार गदगद है।
भारत सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम में जिला अस्पताल को बेस्ट ईको फ्रेंडली अस्पताल श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है। अस्पताल को तीन लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार तथा घेटी को बेस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें एक-एक लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये मिले हैं। इसके अलावा जिले के बेस्ट आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौंरा को श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मंदिर को एक लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम अस्पतालों का निरीक्षण करती है। स्वच्छता, पर्यावरण, मेडिकल वेस्ट आदि के निस्तारण की बेहतर सुविधा होने पर यह पुरस्कार प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कंधार को यह पुरस्कार पांचवीं बार मिल रहा है।