HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर की प्रतिभाओं ने बोर्ड परीक्षा में किया नाम रोशन

बागेश्वर की प्रतिभाओं ने बोर्ड परीक्षा में किया नाम रोशन

✍️ प्रदेश की मेरिट सूची में जिले से हाईस्कूल के 05 व इंटर के 10 बच्चों ने बनाया स्थान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के परीक्षार्थियों ने जनपद का मान बढ़ाया है। बागेश्वर जनपद प्रदेश में परीक्षा परिणाम पर प्रथम स्थान पर रहा है। हाईस्कूल में 95.42 फीसदी व इंटरमीडिएट में 95.42 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। साथ ही हाईस्कूल में 05 व इंटरमीडिएट में 10 परीक्षार्थियों ने स्टेट मैरिट में स्थान पाया है। जनपद में विदयाभारती के परीक्षार्थियों ने विशेष मेहनत का परिणाम दिया है।

मंगलवार को रामनगर में परीक्षा परिणाम के घोषित होने का अभिभावकों व परीक्षार्थियों को इंतजार था। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अधिकांश के चेहरे खिल गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने बताया कि जनपद का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा तथा प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों व बच्चों समेत शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि बच्चों ने जनपद का मान बढ़ाया।
बागेश्वर के हाईस्कूल टापर

1- गीतिका पंत- सरस्वती शिशु मंदिर- 97.60 फीसदी
2- सिमरन रौतेला- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा- 96.60 फीसदी,
3- अनीशा सिंह- राइंका गरूड़- 96.40 फीसदी
4- नितेश खेतवाल- विविमं इंटर कालेज मंडलसेरा- 96.40 फीसदी
5- मोहित कांडपाल- विविमं इंटर कालेज मंडलसेरा-96 फीसदी
बागेश्वर के इंटरमीडिएट टापर

1- अभय उपाध्याय- विविमं इंटर कालेज गरूड़ -95.80 फीसदी
2- मयंक जोशी- विविमं इंटर कालेज मंडलसेरा- 94.20 फीसदी
3- अमन गिरी- विविमं इंटर कालेज मंडलसेरा- 93.80 फीसदी
4- कुमकुम चौबे- विविमं इंटर कालेज मंडलेसरा- 93.80 फीसदी
5- नीतू आर्या- विविमं इंटरकालेज मंडलसेरा- 93.80 फीसदी
6- सोनी गड़िया- विविमं इंटरकालेज मंडलसेरा- 93.40 फीसदी
7- अश्विनी जोशी- विविमं इंटरकालेज मंडलसेरा- 92 फीसदी
8- कीर्ति मिश्रा- विविमं इंटरकालेज हिचौड़ी- 92.20 फीसदी
9- रविना कोरंगा- विविमं इंटरकालेज मंडलसेरा- 92 फीसदी
10- नितिन वर्मा- विविमं इंटरकालेज मंडलसेरा- 91.60 फीसदी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments