BageshwarUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंगः सरयू नदी में कूद गई महिला, घंटों से खोज जारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की तहसील कपकोट के पोलिंग निवासी एक महिला ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम खोजबीन में जुट गई है। महिला का अब तक सुराग नहीं लगा है।
कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ तहसील के पोलिंग निवासी 50 वर्षीया भागुली देवी पत्नी स्व आन्दन राम ने आज अपराह्न करीब 4:30 बजे पोलिंग गांव के नीचे से सरयू नदी में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना पास खड़े ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व फायर विभाग की टीमें खोजबीन पर लगी हैं। खबर लिखे जाने तक महिला का पता नहीं लग पाया है, वहीं पुलिस महिला द्वारा नदी में कूदने के कारणों की छानबीन कर रही है।