Bageshwar News: कबड्डी में स्यांकोट को हराकर बागेश्वर रहा विजेता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरखेल विभाग के तत्वावधान में यहां स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत जिला स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता खेली गई। फाइनल मुकाबला बागेश्वर व स्यांकोट…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
खेल विभाग के तत्वावधान में यहां स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत जिला स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता खेली गई। फाइनल मुकाबला बागेश्वर व स्यांकोट के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बागेश्वर की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत प्रतियोगिता अपने नाम की। मुख्य अतिथि विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।

डिग्री कॉलेज मैदान में बुधवार को कबड्डी का पहला मैच पोथिंग व नाचती के मध्य खेला गया। इसमें नाचती विजयी रही। दूसरा मुकाबला जगथाना, तीसरा स्यांकोट और चौथा बागेश्वर से जीता। इसके बाद स्यांकोट और बागेश्वर से सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई। देर शाम बागेश्वर और स्यांकोट के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया।

इसमें बागेश्वर ने 25-22, 25-20 से मुकाबला अपने नाम किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद बल्दिया, जुवैद अहमद, गुंजन बाला, किरन नेगी, हर्षित कठायत, गोपाल भंडारी, अर्जुन धपोला, सूरज मेहता, संजीव खेतवाल, गणेश धपोला आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *