बागेश्वर : मोटर मार्ग का निर्माण पूरा नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित, उग्र आंदोलन की चेतावनी

बागेश्वर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र सिंह करायत पालड़ीछीना-जैन करास, कनगाड़छीना मोटर मार्ग का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण खफा हैं। उन्होंने पांच किमी शेष…

बागेश्वर : अवैध खड़िया खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन

बागेश्वर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र सिंह करायत पालड़ीछीना-जैन करास, कनगाड़छीना मोटर मार्ग का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण खफा हैं। उन्होंने पांच किमी शेष मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण करने और डामरीकरण कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

गुरुवार को क्षेत्र के लोग विधायक चंदन राम दास से मिले। उन्होंने कहा कि 12 किमी सड़क बननी है। जिसमें सात किमी बन गई है। पांच किमी सड़क नहीं बनने से जैन, करास, कनगाड़छीना के लोगों को यातायात सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। कहा कि सड़क के लिए कई आंदोलन किए गए। बीते फरवरी माह में स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र फते सिंह करायत ने पांच दिन तक आमरण अनशन किया। तब विधायक ने आश्वासन दिया था। लेकिन आठ माह बीत जाने के बावजूद भी कोई सुध नहीं ली है।

उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सड़क का निर्माण और डामरीकरण नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। विधायक दास ने कहा कि 15 नवंबर को पालड़ीछीना से करायत पालड़ी प्राथमिक विद्यालय तक दो किमी डामरीकरण का शुभारंभ किया जा रहा है। शेष मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर पत्राचार चल रहा है। शीघ्र गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा। इस दौरान बालम बिष्ट, रवि करायत, नवीन, ठाकुर सिंह रौतेला, मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकपर्व ‘इगास’ पर राजकीय अवकाश घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *