बागेश्वरः टैक्सी चालक ने युवक की लगाई धुनाई, बेहोश युवक अस्पताल में भर्ती

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां एक युवक व टैक्सी चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि चालक ने युवक की धुनाई लगा दी। उसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और पुलिस ने कहा कि प्राथमिक मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
बताया गया है कि असों, बोहला निवासी 32 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र जगत सिंह ने बताया कि वह बीते मंगलवार की देर शाम पगना क्षेत्र की तरफ गए थे। वहां एक टैक्सी चालक ने उनसे मारपीट की और वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया। बताया कि कहासुनी वाहन को ओवर टेक को लेकर हुई। उनका वाहन टैक्सी से हल्का टकरा गया। टैक्सी चालक ने उतरते ही मारपीट कर दी। वह बेहोश हो गए और जिला अस्पताल में उपचार के दौरान होश आया।
इधर, जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि घायल युवक से पूछताछ की गई। उसका स्वास्थ्य अब ठीक है। प्राथमिकी आने पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई होगी।