👉 राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन, डीएम ने बांटे प्रशस्ति पत्र
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत आठ पदक जीते। जिसको लेकर खिलाड़ियों का पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। बेहतर खेल प्रदर्शन पर शुभकामनाएं प्रदान कीं।
बीते नौ नवंबर को राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि में आयोजित हुई। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष और जिलाधकारी अनुराधा पाल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। बताया कि अंडर 15 में भरत दानू ने गोल्ड, विनोद और गर्वित की जोड़ी ने सिल्वर अन्य प्रतियोगिता में शंकर सिंह, ज्योति मेहता, शाहिल खिंचियाल, दिया, हिमांशी गढ़िया ने ब्रांज मेडल जीता। जबकि शंकर, शाही, दिया और भरत दानू ने दो-दो मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को और बेहतर खेलने के लिए नियमित अभ्यास करने को कहा। खिलाड़ियों ने सफलता का श्रेय बैडमिंटन कोच शंकर सिंह की टीम को दिया। उपलब्धि पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, चंदन कोरंगा, अंब्रिश रावत, डीएस कुटियाल आदि ने खुशी व्यक्त की।