सीएनई रिपोर्ट, बागेश्वर
जिला पंचायत सदस्यों का वित्तीय अनियमितताओं एवं विकास योजना को मिली धनराशि का समान वितरण सहित अन्य मांगों को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन 54वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने मांगो के समाधान नही होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को आज 54 दिन पूरे हो गए हैं। अनसुनी का सदस्यों ने विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत में अनियमितता सहन नहीं करेंगे। इस अवसर पर इंदिरा परिहार, रूपा कोरंगा, गोपा धपोला, रेखा आर्या, पूजा आर्या, वंदना ऐठानी, सुरेंद्र खेतवाल आदि मौजूद थे।