Breaking News : आल्मोड़ा के ताकुला में मिली कपकोट से लापता महिला, पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट से बिा बताये घर से चली गई महिला छह दिन बाद ताकुला से बरामद हो गई है। महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला को सकुशल स्वजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कपकोट थाना क्षेत्र से एक महिला बिना बताए छह दिन पूर्व घर से कहीं चली गई थी। उसके स्वजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिल सकी। उसके पति ने कपकोट थाने में अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत टीम गठित की और महिला को अल्मोड़ा जिले के ताकुला से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि यूएस-365 आइपीसी में मामला पंजीकृत किया गया।
अल्मोड़ा : खेत में गुड़ाई कर रहे व्यक्ति को सांप ने काटा, अस्पताल भर्ती
महिला की तलाश के लिए दो टीमें बनाई गई। आवश्यक टेक्निकल जानकारियां जुटाई गई। पुलिस टीम के अथक प्रयासों, सुरागरसी, पतारसी के बाद गुरुवार को उसे ताकुला से सकुशल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है। टीम में उपनिरीक्षक वंदना चौहान, आरक्षी खुशाल राम, ह्नदेश कौर आदि शामिल थे।
नहीं गलेगा-सालों चलेगा नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं