बागेश्वर : 17 दिसंबर से होगा कमस्यार महोत्सव, झोड़ा, चाचरी समेत आयोजित होंगी प्रतियोगिता

कलशयात्रा के साथ होगा कार्यक्रम का शुभारंभ झोड़ा, चाचरी समेत आयोजित होंगी प्रतियोगिता बागेश्वर। कांडा तहसील क्षेत्र में पहली बार कमस्यार महोत्सव का आयोजन हो…

  • कलशयात्रा के साथ होगा कार्यक्रम का शुभारंभ
  • झोड़ा, चाचरी समेत आयोजित होंगी प्रतियोगिता

बागेश्वर। कांडा तहसील क्षेत्र में पहली बार कमस्यार महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस महोत्सव में 14 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें अव्वल रहने वाली टीमों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। स्थानीय उत्पादन को बेहतर बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा, तांकि लोग अपने उत्पाद को बेच सकें। यहां आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया।

राइंका देवतोली मैदल में 17 व 18 दिसंबर को कमस्यार महोत्सव होगा। महोत्सव के अध्यक्ष सुरेश रावत ने बताया कि अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा। 17 को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके अलावा झोड़ा चाचरी, छोलिया नृत्य, ऐपण, गायन, नृत्य, कुर्सी दौड़, पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान, कुमाउंनी आंण-काथ प्रतियोगिता होगी।

बड़ी खबर : भारत तक पहुंचा ओमिक्रॉन वैरिएंट, कर्नाटक में मिले 2 लोग पॉजिटिव

इसके अलावा महोत्सव में सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों का कार्यक्रम होगा। लोक कलाकार अपने हुनर का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की हैं। इस मोके पर संरक्षक कृपाल सिंह रावत ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपने जड़ों से जोड़ने का काम करेगा।

अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच : सड़क पर गड्डे या गड्डों में बना दी है सड़क !

लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने दिया इस्तीफा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *