बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा पॉलिटेक्निक व आईटीआई 51 प्रवासियों की क्वारेंटाइन से आजादी, सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से अपने जनपद को लौट रहे प्रवासियों को शासन के गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन…

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से अपने जनपद को लौट रहे प्रवासियों को शासन के गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में होम, फैसिलिटी एवं संस्थागत क्वारंटाइन किये जा रहे इसी क्रम में तहसील काण्डा के आईटीआई/पॉलिटेक्निक काण्डा में विगत दिनों विभिन्न राज्यों से आये 51 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया था जिनके द्वारा 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा सभी 51 प्रवासियों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया।

क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों का रवाना करने से पूर्व डॉ. हरीश पोखरिया की टीम द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जॉच की गयी, जिसमें सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया तथा उन्हें सलाह दी गयी कि वह अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करें तथा मास्क एवं सेनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर स्वास्थ्य टीम एवं ग्राम निगरानी समिति को इसकी जानकारी उपलब्ध करायें। जिन वाहनों के माध्यम से प्रवासियों को भेजा गया उन वाहनों एवं प्रवासियों के बैगों तथा क्वारंटाइन सेंटर के सभी कमरों को भी सैनिटाइजर किया गया।

क्वारंटाइन सेंटर से अपने घरों को जाने पर उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी तथा सभी प्रवासियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा फेसिलिटी सेंटर में सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से की गयी थी सभी प्रवाससियों को 6 वाहनों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना किया गया जिसमें 1 बस, 1 ट्रैवलर व 4 मैक्स के वाहन से भेजे गये जिसमें तहसील गरूड़ के 10, बागेश्वर के 12, काफलीगैर के 6 एवं तहसील काण्डा के 23 प्रवासी शामिल है। इस अवसर पर डॉ. हरीश पोखरिया, तहसीलदार मैनपाल सिंह, एसओ काण्डा प्रह्लाद सिंह सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *