बागेश्वर। गरूड़ विकास खंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार ने कायाकल्प योजना के तहत जनपद में पहले स्थान पर आया है। यह पुरस्कार स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण में विशेष कार्य करने पर दिया जाता है। खास बात यह है कि कंधार को यह पुरस्कार दूसरी बार मिला है। मई 2019 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा गठित टीम ने कई केंद्रों का चयन किया था, तब कंधार ने 70 फीसदी अंक प्राप्त किये थे। इसके बाद जिला स्तरीय टीम ने जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया तो कंधार को अव्वल पाया।
फरवरी 2020 में देहरादून से आई टीम के सर्वेक्षण में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार ने 82 अंक अर्जित कर जनपद में प्रथम स्थान प्रदान किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केंद्र को दो लाख रूपये के पुरस्कार समेत अवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. नरेंद्र कीर्ति ने इस सम्मान की उपलब्धि का श्रेय फार्मेसिस्ट भैरव गोस्वामी समेत अन्य कर्मचारियों को दिया है। फार्मेसिस्ट गोस्वामी ने बताया कि सीएमओ डा. बीएस रावत व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गुंज्याल व केंद्र प्रभारी डा. नरेंद्र कीर्ति के प्रयासों से केंद्र में हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता रहा है।