बागेश्वर। काफलीगैर उपतहसील के उडेरखानी दाड़ोछीना में गुरुवार की रात एक मकान के अंदर की मिट्टी की पाल (फर्श) टूट गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इसमें दो लोगों को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि एक को मामूली चोट थी। सूचना के बाद राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।
जिला आपदा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात उडेरखानी निवासी प्रकाश चंद्र पुत्र बिहारीलाल के मकान के अंदर का फर्श (मिट्टी का पाल) टूटकर नीचे गिर गई।
बागेश्वर : असामाजिक तत्वों ने सप्ताहभर में दो तोड़ी जिला चिकित्सालय के गेट पर लगी चेन
इस हादसे में 52 साल की कुंती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र को हल्की चोट लगी, जबकि 28 साल की आशा पुत्री बिहारीलाल तथा 24 साल की माया पत्नी विमल कुमार के पैरों में चोट आ गई। कुंती के अलावा दोनों घायलों को 108 के माध्मय से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों के पांव में हल्की चोट है। जल्द उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : इन पर्वतीय रूट के लिए दोबारा शुरू हुई रोडवेज बस सेवाएं
नैनीताल : पहाड़ों को जाने वाले ये मार्ग भी खुले, ये रहा ताजा रूट अपडेट