बागेश्वर। कपकोट के चचई व आसपास के गांवों में फैले गलघोंटू बीमारी से हुई सात बच्चों की मौत को लेकर अपने गुस्से का इजहार करने सीएमओ कार्यालय पर धरना दे रहे कांग्रेसियों का पारा सीएमओ कार्यालय के बाथरूम को देख कर और चढ़ गया। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व उनके साथ बाथरूम में गए तो वहां उन्हें गंदगी ही गदंगी दिखाई पड़ी दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे थे। टायलट सीटें गंदगी से अटी पड़ी थीं।
इसके बाद कांग्रेेसी नेताओं ने मीडिया कर्मियों को अंदर बुलाकर जमर कर बबाल किया। उनका कहना था कि जिलाधिकारी को सीएमओ कार्यालय आकर यहां के बाथरूम देखने चाहिए जिससे उन्हें भी पता चले कि अधिकारी जब अपना कार्यालय ही साफ नहीं करवा सक रहे हैं तो पूरे जिले में स्वच्छता मिशन का क्या हाल होगा।
कार्यालय परिसर में उगी झाड़ियां देख उन्होंने कहा कि यहा विशैले जीव आ जाएं तो उन्हें पकड़ना भी दूभर होगा और बरसात के दिनों में मच्छर आदि से होने वाली बीमारियां भी यहां काम करने वाले कर्मचारी अपने घरों को ले जाएंगे।
हल्द्वानी : डॉ. इंदिरा हृदयेश को एयर एंबुलैंस से लेकर देहरादून को रवाना हुए बेटे सुमित हृदयेश
सोनी का बिगेस्ट इंडियन टीवी रिएलिटी शो में हुआ चयन
किच्छा : दोस्त की गैरमौजूदगी घर में घुसकर महिला से बलात्कार की कोशिश
सूदखोरों से परेशान ज्वैलर का 4 सदस्यीय परिवार फांसी पर झूला, सभी की मौत
किच्छा : उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर लोगों की कोरोना जांच शुरू, लिए जा रहे 1050 रुपए