✍️ जिले में कमान संभालने पर स्वागत किया, दुखड़े भी बताए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जिलाधिकारी आशीष भटगांई से मिले। उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही जिले की कमान संभालने पर उनका प्रतीक चिह्न देकर स्वागत भी किया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले। उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि कपकोट नगर पंचायत के वार्ड के पांच में बने राजकीय कन्या विद्यालय बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। यहां शिक्षकों का भारी टोटा हो गया है। स्वीकृत 11 पदों के सापेक्ष दो ही शिक्षक तैनात हैं। हाईस्कूल स्तर पर गणित विषय के अध्यापक नहीं हैं। लोग अपने बच्चों को स्कूल से निकालकर दूसरे स्कूलों में ले जा रहे हैं, जबकि यह क्षेत्र का सबसे पुराना स्कूलों में एक है।
इसके अलावा डिग्री कॉलेज असों में पानी की समस्या आज तक दूर नहीं हो पाई है। उन्होंने कॉलेज ट्यूबवैल स्थापित कराने की मांग की है। उन्होंने डीएम को बताया कि शहीद चंद्रशेखर मिश्रा के नाम से बनी छौना सड़क आठ साल से बदहाल है। शहीद के नाम से बनी सड़क में दो किमी तक डामर नहीं हो पाया है। उन्होंने जिलाधिकारी से भी सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस मौके पर पूर्व जिपं उपाध्यक्ष सुंदर मेहरा, राजेंद्र टंगड़िया, जिपं सदस्य सुरेश खेतवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील भंडारी, देवेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।