बागेश्वर : कार्य बहिष्कार पर रहे पालिका कर्मी, 20 सितम्बर से बेमियादी हड़ताल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बागेश्वर। लंबित मांग पूरी नहीं होने पर नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर। लंबित मांग पूरी नहीं होने पर नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर दो घण्टे का कार्य बहिष्कार कर परिसर में धरना देकर विरोध जताया। सभा में भावी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो अनशन शुरू किया जाएगा।

नगर पालिका कर्मी शुक्रवार को अपने काम पर पह़ुंचे। उपस्थिति लगाने के बाद उन्होंने हाथ में काला फीता बांधकर परिसर में दो घण्टे का कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। पालिका प्रांगण में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी लंबित मांगों को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। News WhatsApp Group Join Click Now

बागेश्वर : 68वे दिन भी जारी रहा जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन, बोल- नहीं सुन रहा प्रशासन

इस बार वह अपनी मांग मनवाकर रहेंगे। छह से आठ सितंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताया जाएगा। इसके बाद नौ व दस सितंबर को दस बजे गेट मिटिंग के धरना। 13 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 16 से 18 सितंबर तका धरना प्रदर्शन तथा 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

इस मौके पर पंकज पांडेय, राजवीर तेजपाल, राकेश कुमार, राम गोपाल, धीरज कांडपाल, नरोत्तम, संजय गडिया, दिवान सिंह परिहार, हेमंत आदि मौजूद रहे।

बागेश्वर : सेना में जाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, युवा कल्याणा विभाग देगा प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *