👉 न्यायिक हिरासत में भेजा अल्मोड़ा जेल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। नशामुक्त जिला बनाने की मुहिम में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने चरस व यारसा गंबू के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख आंकी गई है। पुलिस ने दोनों न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
भाटनीकोट के पास से 502 ग्राम चरस पकड़ी
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जिले की पुलिस को पहले से ही चेकिंग के निर्देश दिए हैं। चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम 32 वर्षीय गिरीश सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम भाटनीकोट के पास से 502 ग्राम चरस पकड़ी है। पकड़ी गई चरस की कीमत दस लाख रुपये है।
45.55 ग्राम यारसा गंबू बरामद
इसके अलावा 21 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी ग्राम बाछम थाना कपकोट के पास से 45.55 ग्राम यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) पकड़ी है। वह बाइक लेकर जा रहा था। गिरीश के खिलाफ धारा 8 /20/ 60 एनडीपीएस एक्ट व विक्रम के खिलाफ धारा 26 (छ) / 41/ 42 भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को मंगलवार को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया।
न्यायालय के आदेश पर दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। दोनों ही आरोपियों की शिक्षा 12 वीं पास है। पकड़ने वाली टीम में मनोहर चंद्र, राजभानु बिष्ट, रमेश सिंह व भुवन बोरा शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दो हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।