एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ‘एक्जेएम्प्लेरी टीचर ऑफ़ चेंज’ नामित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब को नीति आयोग भारत सरकार के अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत एटीएल स्कूल ऑफ़ द मंथ चुना गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य व अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया की इससे पूर्व भी विद्यालय की एटीएल को नौ बार एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ एवं स्टार एटीएल आफ इंडिया भी चयनित किया जा चुका है। इस हेतु विद्यालय को अटल इन्नोवेशन मिशन नीति आयोग द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। इसके साथ ही लैब की उपलब्धियों के दृष्टिगत एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल को अटल इन्नोवेशन मिशन द्वारा इन्नोवेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए ‘एक्जेएम्प्लेरी टीचर ऑफ़ चेंज’ नामित किया गया है।
डॉ नयाल ने बताया कि लैब में हो रहे नवाचारों, विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए इन्नोवेटिव मॉडल, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों के व्याख्यान तथा वर्ष 2018 से लगातार एटीएल की उपलब्धियां के आधार पर यह चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जनपद के लगभग 40 विद्यालयों तथा नैनीताल जनपद के 6 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण कर हैंडस ऑन के माध्यम से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व 3D प्रिंटिंग से संबंधित नवाचारों को सीखा है।
विद्यालय के दो छात्र रितिक नेगी व राहुल नेगी अपने इन्नोवेटिव मॉडलों को राष्ट्रीय कार्यशाला देहरादून में प्रदर्शित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने हवालबाग भ्रमण के दौरान अटल टिंकरिंग लैब की स्टाल में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल रोबोट, ड्रोन ,स्मार्ट डस्टबिन, स्मार्ट वॉटर डिस्पेंसर, ब्लाइंड स्टिक, होम ऑटोमेशन एवं 3D प्रिंटर से बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर चुके हैं एवं इसके लिए विद्यार्थियों एवं अटल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल की सराहना कर चुके हैं। इसी माह अपने हवालबाग भ्रमण पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी विद्यार्थियों द्वारा बनाये इन्नोवेटिव मॉडल्स और प्रोटोटाइप्स की सराहना कर चुके हैं।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट, यूके के उद्योगपति राज भट्ट, अमेरिका के वरिष्ठ इंजीनियर संजय उप्रेती एवं मनोज बिष्ट और ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर राकेश जोशी सहित कई गणमान्य लोगों ने लैब का भ्रमण कर इसमें किये जा रहे कार्यों की सराहना की है। लैब की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुस्यूनी, पीटीए अध्यक्षा गंगा देवी सहित कई अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।