बागेश्वर : बैठक में बजट को लेकर हंगामा, एएमए के आश्वासन पर बनी सहमति

बागेश्वर। जिला पंचायत की सामान्य बैठक में बजट को लेकर हंगामा बीते मंगलवार की रात साढ़े दस बजे थमा। एएमए के लिखित आश्वासन पर सदस्य…

बागेश्वर। जिला पंचायत की सामान्य बैठक में बजट को लेकर हंगामा बीते मंगलवार की रात साढ़े दस बजे थमा। एएमए के लिखित आश्वासन पर सदस्य माने और धनराशि का वितरण उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्यों में बराबर बांटने पर सहमति बनी। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नियम के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं होने देंगे। जिला पंचायत सदस्य ठेकेदार नहीं होते हैं वह जनप्रतिनिधि हैं। धनराशि उनके क्षेत्रों में ही जाती है। टेंडर के जरिए विकास कार्य होते हैं।

बीते मंगलवार को जिला पंचायत की सामान्य बैठक में बहुमत के बाद बजट पास कर दिया गया था। लेकिन उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सदस्य गोपा धपोला, इंद्रा कोरंगा, पूजा देवी, रेखा देवी, रूपा देवी आदि बजट का बराबर आवंटन को लेकर धरने पर बैठ गए। यह धरना रात लगभग साढ़े दस बजे तक चलता रहा। एएमए अमित अडवाल सदस्यों से वार्ता को पहुंचे।

उन्होंने सदस्यों को लिखित आश्वासन दिलाया। अवशेष धनराशि 728442 जिसमें 15 वें वित्त का 268033 और राज्य वित्त का 208514 जबकि 2021-22 में 15 वें वित्त का 29280000 और राज्य वित्त की द्वितय, तृतीय किश्त 3387608 पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि 30 प्रतिशत को छोड़कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्यगण प्रस्ताव देंगे। सदस्यों को मिलने वाली धनराशि से कटौती नहीं की जाएगी।

सदस्यों को दोनों के प्रस्ताव कार्यालय को देने होंगे। जिसके बाद सदस्यों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया। इधर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि धनरशि वितरण में लगातार धांधली की जा रही है। जिसके विरोध में सदस्यों ने धरना दिया। एएमए ने लिखित आश्वासन दिया है। सभी सदस्यों को बारबर धनराशि बांटी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *