बागेश्वर। शीतलहर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। बर्फवारी वाले गांवों पर आलाधिकारी नजर रखेंगे। सड़क, पानी, बिजली और राशन आदि व्यवस्थाएं सुचारू रहेंगी। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विनीत कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के साथ ही शीतलहर की संभावना बनी हुई है। इस दौरान बर्फवारी से सड़कें बंद रहेंगी। जिन्हें खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई जाएंगी। चालकों के फोन नंबर आदि सुचारू रहेंगे। रिखाड़ी, बाछम, धरमघर, गोगिना, सूपी, कौसानी, गिरेछीना, डोबा और पालड़ीछीना आदि स्थानों पर लोडर मशीन तैनात रहेगी।
जिलाधिकारी ने तहसीलों को निर्देश दिए कि वह सूचनाओं का आदान-प्रदान जिला आपदा प्रबंधन विभाग को भी करेंगे। उपजिलाधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत नियमति रूप से अलाव की व्यवस्था करेंगे। जिसके लिए जलौनी लकड़ी की व्यवस्था कर ली जाए। इसके अलावा गरीब, असहाय लोगों को कंबल, राहत आदि वितरित किए जाएंगे। बर्फबारी से बिजली लाइनों को क्षति होती है। जिसके लिए उरेडा सौर उपकरणों की व्यवस्था करेगा।
बागेश्वर : दफौट, नौगांव, हरु नाथ मंदिर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद
पशु विभाग दवाइयों और पशुचारा की व्यवस्था करेगा। संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं का स्टाक रहेगा। राशन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। दुर्गम एवं संवेदनशील विद्यालयों का चिह्नीकरण किया जाएगा। संचार व्यवस्था आदि को सुचारू रखने के लिए डीजल आदि की व्यवस्था करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उपजिलाधिकारी हरगिरी, पारितोष वर्मा, राजकुमार पांडे, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बागेश्वर न्यूज़ : कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
उत्तराखंड : कोविड-19 के न्यू वैरिएंट को लेकर सरकार ने जारी की नई SOP,जारी किए ये दिशा निर्देश