HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : बालिकाओं के होंगे सपने साकार, 69 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त

बागेश्वर : बालिकाओं के होंगे सपने साकार, 69 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त

बागेश्वर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कमजोर वर्ग की बालिकाओं के उच्च शिक्षा के सपने साकार होंगे। सामाजिक और आर्थिक रूप से भी उन्हें मजबूती प्रदान होगी।

सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उमंग एक पहल योजना का शुभारंभ किया। कहा कि योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान, मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके लिए कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऐसी बालिकाओं का चयन करेगी और उन्हें मदद की जाएगी। कहा कि नवीन कार्यक्रम से जहां एक ओर गरीब व असहाय बालिकाओं को उच्च शिक्षा मिलेगी वहीं, व्यवहारिक समस्याओं का भी समधान होगा।

69 बालिकाओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनका साक्षात्कार भी लिया गया। कमेटी शीघ्र परिणाम घोषित करेगी। ताकि योजना के तहत बालिकाओं की फीस आदि उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चंद्र उप्रेती, मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेंद्र प्रसाद बिष्ट आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments