HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: 65 वर्ष अधिक आयु के बैडमिंटन खिलाड़ी हरीश अधिकारी बने चैम्पियन

अल्मोड़ा: 65 वर्ष अधिक आयु के बैडमिंटन खिलाड़ी हरीश अधिकारी बने चैम्पियन

✒️ 22वीं ट्रांसफार्म उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा निवासी 65 वर्ष से अधिक उम्र के बैडमिंटन खिलाड़ी हरीश अधिकारी सिंगल्स मुकाबले में चैम्पियन बने हैं। यह उपलब्धि उन्हें 22वीं ट्रांसफार्म उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिली है। यह टूर्नामेंट गत 23 से 25 फरवरी तक पिथौरागढ़ में आयोजित हुई।

प्रतियोगिता के तहत 65 प्लस आयु वर्ग की सिंगल्स प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के हरीश अधिकारी ने हिस्सा लिया। सेमीफानइल में उन्होंने भूपाल सिंह मेहता को 17—21, 21—19 व 21—17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और फाइनल मुकाबले में उन्होंने पिथौरागढ़ के डीएस नेगी को 17—21, 21—19 व 23—21 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।

इनके अलावा अल्मोड़ा के ही डीके जोशी व एसएस भंडारी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में देहरादून के संदीप रावत व सूरज ममगई की जोड़ी को सीधे सेटों में 21—16, 21—5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उन्हें उधमसिंहनगर के अमित अग्रवाल व दिवास बिष्ट की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21—16 व 21—15 से पराजित कर दिया और डीके जोशी व एसएस भंडारी की जोड़ी को कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा।

इधर उपलब्धि के साथ अल्मोड़ा पहुंचे हरीश अधिकारी का बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के बैनर तले उनका स्वागत किया और मिष्ठान वितरित कर जीत की खुशी मनाई। इस मौके पर उन्हें अच्छी जीत पर बधाई देने वालों में बीएस मनकोटी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, डीके जोशी, डा. संतोष बिष्ट, डा. अखिलेश, संजय नज्जौन, नंदन रावत, अरविंद जोशी, हिमांशु राज व उप ​क्रीड़ा अधिकारी व ट्रेनी बच्चे शामिल रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments