काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रेम विवाह करने वाली अपनी ही बेटी और दामाद पर गोलियां चला दी। किस्मत से दोनों बच गये। उन्हें गम्भीर हालत में मुरादाबाद के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना मुरादाबाद के टांडा थाना क्षेत्र के सैद्नगर इलजे में घटित हुई। जहां काशीपुर निवासी विनोद कुमार गौतम की बेटी कामिनी ने सैद्नगर के प्रशांत से पिछले ही महीने प्रेम विवाह किया था। विनोद इस बात पर अपनी बेटी से नाराज चल रहा था।
पिछले दिनों प्रशांत बरेली में चल रही अपनी ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर सईदनगर आया था। बताते हैं कि यह बात विनोद को पट चली तो वह अपने बेटे और छोटे भाई को केकर सैद नगर पहुंच गया।
ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन तक विनोद अपनी बेटी को वापस घर चलाने के लिये मनाता रहा। इस बीच पंचायत भी हुई। लेकिन कामिनी ने बाप के साथ वापस लौटना स्वीकार नहीं किया।
इसी बात्से नाराज होकर शनिवार की दोपहर विनोद ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कामिनी और प्रशांत को गोली मार दी।
इसजे बाद तीनों वहां से भाग खडे हुये। लेकिन ग्रामीणों णाए उनका वहां तोड़ दिया। इसजे बाद गांव वालों णाए घायल कामिनी और प्रशांत को मुरादाबाद के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां वे जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
पुलिस ने विनोद कुमार गौतम,, उसके बेटे रवि कांत गौतम और भाई महावीर गौतम के खिलफ् मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग न्यूज: काशीपुर निवासी बसपा नेता ने मुरादाबाद में प्रेम विवाह करने वाले बेटी दामाद पर दागी गोलियां, गम्भीर
काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रेम विवाह करने वाली अपनी ही बेटी और दामाद पर गोलियां चला दी। किस्मत से दोनों बच…