Breaking NewsNationalUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : रौनाही थाने पर पीएसी का लाठी चार्ज, मीडिया के लिए थाना सील

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। सादी वर्दी में खरीददारी करने निकले पीएसी के जवानों को पुलिसकर्मियों ने धर लिया। उन्हें लाकर थाने में बिठा दिया गया। इस पर गुस्साए पीएसी के दूसरे जवानों ने थाने पर धावा बोल दिया। मामला रौनाही थाने का है। इस वक्त थाने को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। खबर है कि पीएसी के जवानों ने थाने में जमकर लाठियां भांजी। मीडिया को रौनाही थाने में घुसने नहीं दिया जा रहा है। बताया गया है कि पकड़े गए पीएसी के जवान थाना रौनाही के सुचितागंज बाजार में टहल रहे थे। इसी बाजार के आरडी इंटर कॉलेज में पीएसी की कंपनी ठहरी है।
खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है…
जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe