Haldwani Breaking : इन दबंग अपराधियों पर पुलिस ने लगाया गुंडा एक्ट, खौफ ऐसा कि कोई गवाही देने को तैयार नही, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े नगर के 04 ऐसे दबंग अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है, जिनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करने तक का साहस तक नही जुटा पाता है। यह सभी कुख्यात बदमाश बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बतया कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा—निर्देशों के अनुक्रम में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों और तमाम तरह के अवैध कारोबार से जुड़े ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है, जो समाज के लिए खतरा हैं और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ अपराधी तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ सामान्य तौर पर कोई भी गवाही देने को तैयार नही हो जाता है। इन बदमाशों का तमाम गली—मोहल्लों में खौफ कायम है। जिसको लेकर पुलिस ने यह पाया कि इस तरह के अपराधियों का खुला घूमना उचित नही है। अतएव इनके अपराध को देखते हुए इनके खिलाफ बनभूलपुरा थाने में 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अंतर्गत चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इन बदमाशों में सरताज कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-36 वर्ष, मौ. कमर उर्फ कमरू पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी नई बस्ती ठोकर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-43 वर्ष, मेराज उर्फ मेहराज अली पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, उम्र30 वर्ष तथा अनस कुरैशी पुत्र मुरसलीन कुरैशी निवासी नई बस्ती ठोकर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-26 वर्ष शामिल हैं।
इनमें सरताज कुरैशी, मौ. कमर उर्फ कमरू, मेराज उर्फ मेहराज, अनस कुरैशी के खिलाफ थानों में नशा और नशीली दवाओं के बेचने दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपियों पर कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, कानि नारायण वर्मा, वीरेन्द्र रावत आदि शामिल थे।
Someshwar : कोरोना संक्रमण से बचाव को साइकिल के सहारे जागरूकता अभियान पर निकले हैं मदन मोहन सनवाल
जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल