HomeUttarakhandBageshwarतंबाकू के खतरों पर GIC बंतोली में जागरूकता गोष्ठी, छात्र हुए प्रेरित

तंबाकू के खतरों पर GIC बंतोली में जागरूकता गोष्ठी, छात्र हुए प्रेरित

CNE REPORTER, गरुड़। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज बंतोली में एक महत्वपूर्ण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया गया, जोकि समाज में इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है।

सर्वप्रथम, सीएचओ पंकज कुमार और स्वीटी गढ़िया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि दरअसल, तंबाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति न केवल अपने स्वास्थ्य को बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी भारी नुकसान पहुंचाता है। इसके अतिरिक्त, एएनएम ज्योति जोशी ने तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले तात्कालिक और दीर्घकालिक प्रभावों की गहन जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी तंबाकू का सेवन न करने के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित करें, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

मानसिक स्वास्थ्य और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी देना रहा। छात्रों को जीवन के तनावों से निपटने और एक स्वस्थ मन बनाए रखने के तरीकों के बारे में बताया गया। अंततः, कार्यक्रम के दौरान एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य और उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिससे बच्चों में रचनात्मकता और जागरूकता को बढ़ावा मिला।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रधानाचार्य प्रणत नाथ गोस्वामी, नवीन चंद्र जोशी, आशा कार्यकत्री सुमन देवी, ममता देवी समेत कई गणमान्य व्यक्ति और शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments