DehradunNationalUttarakhand

उत्तराखंड में एवलांच की चेतावनी; MP-UP में हल्की ठंड बढ़ी

नई दिल्ली | उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को एवलांच (बर्फ का पहाड़ दरकना) की चेतावानी जारी की गई। खतरे वाले इलाकों में औली, हर्षिल, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। 28 फरवरी को भी माणा में एवलांच हुआ था, इसमें 8 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी जिलों में 2 हजार मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच के अलावा, बिजली गिरने की भी चेतावनी है।

26 फरवरी से जारी बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के ग्यू में भी रविवार को एवलांच आया था। प्रदेश के 365 सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद हैं। जम्मू-कश्मीर में भी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में दिन का पारा 37°C के करीब पहुंचा है। 5 जिलों में अधिकतम तापमान 36°C पहुंचा, जगदलपुर में सबसे ज्यादा 36.6°C रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 6 मार्च से दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट आने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में मार्च में पहली बार दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ की वजह से ऐसा मौसम रहने की संभावना है। पहले सप्ताह में बादल और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा लेकिन चौथे सप्ताह से हीटवेव यानी लू चलेगी। यूपी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इससे बादल, बारिश और तेज हवाओं के कारण हल्की ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते ठंड का असर रह सकता है। उसके बाद तापमान लगातार बढ़ेगा। इधर राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरे। इससे ठंड बढ़ी है। आज भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

माणा एवलॉन्च हादसे के बाद सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि फरवरी और मार्च में हिमस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जो भी श्रमिक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा गया है। जिन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण विद्युत व्यवस्था और संचार व्यवस्था बाधित है, उन्हें दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती