HomeUttarakhandNainitalरेलवे : लोको पायलटों व गार्डों के लिए लालकुआं, काठगोदाम, कासगंज, टनकपुर...

रेलवे : लोको पायलटों व गार्डों के लिए लालकुआं, काठगोदाम, कासगंज, टनकपुर व मथुरा छावनी में लगी ऑटोमेटिक लेग मसाजर मशीन

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, एवं गार्ड जोकि संरक्षित रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इसी कड़ी में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व गार्डों की ड्यूटी के बाद होने वाली थकान, पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव एवं दर्द से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से इज्जत नगर मंडल के लालकुआं, काठगोदाम, कासगंज, टनकपुर तथा मथुरा छावनी स्थित रनिंग लोगों में एक-एक ऑटोमेटिक लेग मसाजर उपलब्ध कराए गए हैं। ड्यूटी ऑफ होने के बाद ऑटोमेटिक लेग मसाज मशीनों द्वारा घुटने से लेकर पैरों के तलवों तक मसाज कर रहे हैं। मात्र कुछ ही मिनटों के मसाज के पश्चात उन्हें थकान व मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा मिल रहा है ऑटोमेटिक लेग मसाजर की उपयोगिता के बारे में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, व गार्ड से फीड बैक के बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त मसाज मशीन पर मसाज करने से ड्यूटी के दौरान होने वाली थकान को कुछ ही मिनटों में मिटा लेने में सफलता मिली है। मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द के कारण वे अच्छी नींद नहीं ले पाते थे तथा नींद व थकान के हैंग ओवर के कारण अगली ड्यूटी पर विपरीत प्रभाव पड़ता था।

रेल प्रशासन द्वारा मंडल के रनिंग रूमों में ऑटोमेटिक लेग मसाजर लग जाने से उन्हें काफी राहत मिली है। अब वे ड्यूटी ऑफ होने के पश्चात लेग मसाजर मशीन से अपने पैरों के तलवों की मालिश कर अच्छी नींद ले रहे हैं। उनको पूरा विश्राम मिलने से अगले दिन थकावट एवं मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द का हैंगओवर नहीं रहता तथा उन्हें संरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments