किच्छा। नगर के आदित्य चौक तथा पुलभट्टा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में गत 8 सप्ताह से चल रहा आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। कांग्रेसी नेता पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोगों ने भैंस के आगे बीन बजा कर सोई हुई प्रदेश सरकार तथा प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया। कांग्रेसी नेता पपनेजा के नेतृत्व में प्रत्येक शनिवार को धरना प्रदर्शन कर पिछले 2 माह से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किए जाने की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शनिवार तथा इतवार को लॉकडाउन घोषित किए जाने के चलते उनके द्वारा अब प्रत्येक सोमवार को प्रशासन तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पपनेजा ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है, जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि गल्फार कंपनी, एनएचआई प्रशासन, जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार को नींद से जगाने के लिए भैंस के सामने बीन बजा कर तमाम लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया है।
इस मौके पर कांग्रेस नगर संगठन महामंत्री फिरदौस सलमानी, नितिन शर्मा, पंडित अनिल शर्मा, दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, विनोद पंत, शिवदयाल, रिजवान अंसारी, बीन वादक धर्मनाथ, प्रेमनाथ, राम किशोर शर्मा, महेंद्र पाल, राजेंद्र कुमार, शकील अहमद आदि मौजूद थे।