✍🏾 बैठक में बनी चुनावी रणनीति, प्रत्याशी का भव्य स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। रविवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। जिसमें चुनाव प्रचार तेज करने का निर्णय लिया। लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा का भव्य स्वागत किया गया। एकजुटता से उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने की। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में जोश है। वह टिकट मिलने के बाद पहली बार आए हैं। उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता 10 वर्ष से देख रही है। यह चुनाव जनता के हितों की रक्षा करेगा। उन्हें सोच समझकर मतदान करना है। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य और अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने प्रचार तेज करने का निर्णय लिया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, सुनील भंडारी, रमेश भंडारी, हरीश ऐठानी, लक्ष्मी धर्मशक्तू, कमल टम्टा, हरीश त्रिकोटी, गोपाल राम, नवीन टम्टा, ललित गिरी गोस्वामी, कुंदन गिरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।